ऐसा लगता है कि रूस (Russia) अब यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए आरपार की जंग लड़ने के मूड में है. इसका अंदाजा भारत सरकार द्वारा जारी नई एडवाइजरी से भी चलता है. सरकार ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में रह रहे भारतीयों को तत्काल कीव को छोड़ देने को कहा है. अपनी एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने कहा कि सभी भारतीय जिस भी स्थिति में हैं उसी स्थिति में तत्काल कीव को छोड़ दें.
ये भी देखें । Russia-Ukraine War: रूसी टैंक को ट्रैक्टर में बांध ले गया यूक्रेन का किसान !
इसके लिए वे ट्रेन-बस या जो भी साधन उपलब्ध हों उसका इस्तेमाल करें. इस बाबत सोमवार को भी दूतावास ने छात्रों से कहा था कि यूक्रेन द्वारा लोगों को पश्चिम क्षेत्र में ले जाने के लिए निकासी ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय छात्रों को निकालने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा में वायुसेना को भी जुड़ने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सभी स्टूडेंट्स से शांतिपूर्ण और एकजुट रहने का अनुरोध किया गया. मालूम हो कि मंगलवार को रूस का सबसे लंबा सैन्य काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रहा है और किसी भी वक्त कीव पर रूसी कब्जा हो सकता है.