Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच नौ दिनों से जारी जंग के बीच भारत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. रूसी हमले के बीच राजधानी कीव से बॉर्डर की ओर लौट रहे एक भारतीय छात्र को गोली लग गई है. जिसके बाद घायल छात्र को आधे रास्ते से ही इलाज के लिए वापस कीव ले जाया गया है.
ये जानकारी खुद पोलैंड में मौजूद केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने दिया है. उन्होंने कहा कि घायल छात्र के बारे में पता किया जा रहा है. हम इस पर नजर बनाए हुए हैं. भारत सरकार ने अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू करने भेजा हुआ है. इनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह शामिल हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना अब कीव की सीमा पर पहुंच चुकी है. इससे पहले बीत 24 घंटे में रूसी सेना ने खारकीव, चेर्नीहीव, बोरोदयांका और रियुपोल में भारी बमबारी की है. इन हमलों में सिर्फ 24 घंटों के अंदर करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी है.