पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस वॉर के बीच भारत की सुरक्षा तैयारियों को लेकर रविवार को एक हाई-लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Dobhal), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)भी मौजूद थीं.
इस बैठक में भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा ग्लोबल परिवेश पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि खारकीव में मारे गए नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. इस बैठक में पीएम मोदी को बताया गया कि भारतीय नागरिकों के साथ-साथ भारत के पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों को भी यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत सुरक्षित निकाला गया है. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग का 18 वां दिन है.
ये भी पढ़ें:Russia-Ukraine War: ज़ेलेंस्की ने पुतिन के सामने रखा बातचीत का प्रस्ताव, इजरायल से की मध्यस्थता की अपील