रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध अब 12 वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस बीच खबर ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत करेंगे. दरअसल रूस-यूक्रेन में छिड़ी जंग के बीच मोदी-जेलेंस्की के बीच पहले भी फोन पर वार्ता हो चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी के मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच वार्ता हो सकती है.
इससे पहले बीते 26 फरवरी को ही जेलेंस्की और मोदी की बातचीत हुई थी. जेलेंस्की ने इस दौरान भारत के राजनीतिक समर्थन की मांग की थी. कुछ दिनों बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी युद्धविराम की अपील की थी जिसे रूस ने चुनिंदा तौर पर लागू किया था. राष्ट्रपति जेलेंस्की के भारत से राजनीतिक समर्थन की मांग पर पीएम मोदी ने शांति प्रयासों की दिशा में किसी भी तरह का योगदान करने की बात कही थी.