रूस (Russia) और यूक्रेन ((Ukraine) के बीच जंग का आज सातवां दिन है. लेकिन अभी भी हजारों की संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुई है. इस बीच यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव (Kharkiv)में फंसी पूजा प्रहराज (Pooja Praharaj) सोशल मीडिया पर लगातार वहां फंसे भारतीय छात्रों की आपबीती बता रही हैं. उन्होंने बताया कि वो और कई छात्र अपने रिस्क पर खारकीव को छोड़कर जा रहे हैं. वो यहां से 2000 किलोमीटर दूर पश्चिम की तरफ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने खारकीव में उनकी कोई मदद नहीं की. उन्होंने आगे लिखा कि वो निराश जरूर हैं लेकिन साहस बचा हुआ है. अगली बार मिलने से पहले की साथ में आखिरी तस्वीर..
पूजा ने एक अन्य ट्वीट में भारत सरकार की आलोचना करते हुए लिखा कि 24 फरवरी को एयर इंडिया (Air India) की उड़ानें क्यों रद्द की गई. अगर लड़ाई पहले शुरू हो गई तो इसमें हमारी क्या गलती थी. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि 6 दिन हो गए हैं और हम अपनी भारतीय सरकार से भीख मांग रहे हैं.
उन्होंने विदेश मंत्री को टैग करते हुए लिखा कि हमारी मदद करने के लिए, उन्होंने एक भी कदम नहीं उठाया. आज एक मर गया, कल 100 और 1000 के बाद क्या? क्या आप हमारे 4000 शवों को लेने जाने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऑफिशियल टाइम पर भी भारतीय दूतावास की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मैं उनको कर्तव्य दिलाने के लिए छोटी हो सकती हूं लेकिन दूतावास का रवैया काफी गैरजिम्मेदाराना है. हम आपके कवर में हैं और आपने हमें अनाथ बना दिया है. उन्होंने बताया कि छात्र 4 दिनों से भूखे हैं और शेटलर में फंसे हुए हैं.