Russia Ukraine War: भीड़ की ये दो तस्वीरें दो अलग-अलग मुल्कों की है लेकिन कनेक्शन एक है. दअरसल पहली तस्वीर रूस के अटैक से करीब-करीब तबाह हो चुके यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव शहर (Kharkiv) की है और दूसरी तस्वीर रूस के शहर सेंट पीटसबर्ग (St. Petersburg) की है.
पहली तस्वीर में लोग किसी भी कीमत पर खारकीव शहर छोड़ने की जद्दोजहद करते दिख रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में रूस की ही सड़कों पर लोग यूक्रेन के समर्थन में मार्च निकाल रहे हैं. उनका स्लोगन है- यूक्रेन हमारा दुश्मन नहीं है. पुतिन के शासन में रूस में ऐसा प्रोटेस्ट मार्च निकलना बड़ी बात मानी जा रही है.
खारकीव के स्टेशन पर लगी भीड़ की ये तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल है. दरअसल रूस के अटैक से खारकीव शहर उजड़ चुका है. रूस की तरफ से यहां लगातार हो रही बमबारी से लोग दहशत में जी रहे हैं. रूस सबसे ज्यादा मिसाइल और बम यहीं छोड़ रहा है.
ये भी पढ़ें : सूमी में फंसे 700 भारतीय छात्र, बोले- कुछ हुआ तो भारत सरकार जिम्मेदार होगी