Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमले के 37वें दिन रूस ने भारत (India) को मध्यस्थता का ऑफर दिया है. दरअसल, रूस के विदेश मंत्री (Russian Foreign Minister) लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन से जंग में भारत की मध्यस्थता से रूस को कोई आपत्ति नहीं है. विदेश मंत्री लावरोव के मुताबिक रूस-यूक्रेन जंग में शुरुआत से भारत का रूख निष्पक्ष रहा है. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत कभी अमेरिका (America) के दबाव में नहीं आया.
बता दें कि सर्गेई लावरोव इन दिनों भारत दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ गुरूवार को नई दिल्ली में हुई एक बैठक में ये बातें कही है. सर्गेई लावरोव का यह बयान ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही अमेरिका ने आगाह किया कि रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों में गतिरोध पैदा करने वाले देशों को अंजाम भुगतने पड़ेंगे..