Ukraine Russia News: यूक्रेन के साथ युद्ध के छठे दिन रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए एक बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा. इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ जिसमें दिख रहा है कि करीब 64 किमी लंबा रूसी सैन्य वाहनों का काफिला तेजी से कीव की ओर बढ़ रहा है. ये तस्वीरें स्पेस फर्म Maxar Technologies की तरफ से जारी हुई हैं. रूसी काफिले में सैंकड़ों सैन्य वाहन, टैंक, अर्टलरी गन आदि शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के साथ बातचीत बेनतीजा रहने के बाद रूस ने संभवत: कीव पर बड़ा धावा बोलने की तैयारी कर ली है. दरअसल कीव पहले ही कई रूसी हमलों को विफल कर चुका है जिसे देखते हुए रूस ने इस बार बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है. इस बीच खारकीव और कीव के बीच पड़ने वाले यूक्रेन के एक मिलिट्री बेस पर भी रूस ने बड़ा हमला बोला है. रिपोर्टस में दावा किया गया है कि इस हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हुई है