Russia Ukraine War: भारत के लिए यूक्रेन से एक बुरी खबर बुधवार को आई. यूक्रेन में एक और भारतीय की मौत की जानकारी मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदन जिंदल नाम के युवक की मौत की वजह ब्रेन हेमरेज बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि चंदन जिंदल पंजाब के बरनाला के निवासी थे.
ये भी पढ़ें| Russia Ukraine War: ग्राउंड जीरो से भारतीय छात्रों ने की मदद की अपील, देखें वीडियो
इस खबर के बाद बरनाला के रहने वाले जिंदल परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा क्योंकि वह माता-पिता की इकलौती संतान थे.
चंदन जिंदल बीमार थे. यूक्रेन में वे MBBS फॉर्थ ईयर की पढ़ाई कर रहे थे. विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंदन की जानकारी दी है.
रूस-यूक्रेन में भारत के एक और छात्र की मौत की खबर आई है. बरनाला के चंदन जिंदल 4 सालों से यूक्रेन के विनीसिया स्टेट में MBBS की पढ़ाई कर रहे थे. 2 फरवरी को चंदन गंभीर रूप से बीमार हो गए और उनके दिमाग में खून जम गया. उनको ICU में दाखिल करवाना पड़ा था. चंदन का ऑपरेशन भी किया गया था. 7 फरवरी को उनके पिता शिशन कुमार और ताया कृष्ण कुमार यूक्रेन गए थे. इसी बीच युद्ध शुरू हो गया.