यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले के बीच एक से बढ़कर एक खौफनाक वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो में यूक्रेनी नागरिक को रूसी सैनिकों ने खुलेआम गोली मार दी. वहीं यूक्रेनिक सैनिकों ने रूसी क्रूज मिसाइल के साथ, रूसी विमानों और Mi-35 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया.
बता दें कि रूस और यूक्रेन बीच संघर्ष का आज 11वां दिन है. दोनों देशों के बीच की यह लड़ाई एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. रूसी सैनिक यूक्रेन में तेजी से अपना पैर पसार रहे हैं. वहीं यूक्रेनी सेना भी लगातार रूसी सैनिकों का डटकर सामना कर रही है.