Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) की सैन्य कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को अमेरिका और अल्बेनिया द्वारा एक निंदा प्रस्ताव पेश किया गया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर रूस के हमले को रोकने और सेना को बुलाने के लिए वोटिंग कराई गई. इस प्रस्ताव के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों में से 11 देशों ने वोट डाला, जबकि भारत, चीन और UAE ने इससे दूरी बना ली. लेकिन रूस ने बतौर स्थायी सदस्य अपने वीटो का इस्तेमाल करके इसे रोक दिया. रूस सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से एक है जिसके पास वीटो पावर है. रूस के अलावा अमेरिका, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के पास भी वीटो पावर है.
यूएन में रूसी दूत ने कहा कि रूस यूक्रेन या फिर यूक्रेन के नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध नहीं छेड़ रहा बल्कि वो डोनबास के लोगों को बचाने के लिए ये कदम उठा रहा है.
सुरक्षा परिषद में भारत के प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम से भारत बेहद परेशान है और वह आग्रह करता है कि हिंसा को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर! रोमानिया पहुंचा Ukraine में फंसे 470 भारतीय छात्रों का पहला जत्था