Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को राजधानी कीव सहित पूरे देश से निकालकर स्वदेश लाने का काम तेजी से चल रहा है. इस दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजन अपनों के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शनिवार रात करीब दो बजे 250 छात्रों को लेकर एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची. इस दौरान भारत में छात्रों का स्वागत करने के लिए खुद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया नई दिल्ली में फ्लाइट के अंदर पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर इंडिया की फ्लाइट में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार अपने एक-एक नागरिक को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि रूसी सेना की ओर से हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र पीएम मोदी से उन्हें निकालने की लगातार अपील कर रहे थे. इस बीच शनिवार दोपहर 219 छात्रों को लेकर एयर इंडिया की पहली फ्लाइट रोमानिया से मुंबई पहुंची थी. हालांकि अभी भी करीब 17 हजार भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं.