Oil From Russia: रूस (Russia) से तेल खरीदने को लेकर भारत (India) ने बड़ा बयान जारी किया है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने तेल आयात (crude oil import) पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, अपनी जनता को ऊर्जा उपलब्ध कराना भारत सरकार का नैतिक कर्तव्य है, और भारत को जहां से तेल मिलेगा, वह खरीदेगा. इसके साथ ही उन्होंने रूस से तेल के आयात के जवाब में कहा, किसी ने भारत को रूस से तेल खरीदने से मना नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : Fire in Noida: नोएडा की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, 18 लोगों का किया गया रेस्क्यू
50 गुना बढ़ा कच्चे तेल का आयात
जानकारी के मुताबिक, भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल का आयात अप्रैल से अभी तक 50 गुना से ज्यादा बढ़ गया है. भारत फिलहाल कुल कच्चा तेल आयात का 10 फीसदी हिस्सा रूस से मंगवा रहा है. हालांकि यूक्रेन युद्ध से पहले भारत रूस से महज 0.2 फीसदी आयात करता था.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: शादी से इनकार करने पर लड़की को जिंदा जलाया, धमकी के बाद दिया वारदात को अंजाम
भारत-अमेरिका ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने भारत-अमेरिका ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के विषय पर चर्चा की. अमेरिका के ऊर्जा विभाग के सचिव के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई है, जिसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.