Russia Ukraine War: सोमवार को यूक्रेन के एक मॉल में एक रूसी मिसाइल का हमला हुआ. एएफपी न्यूज एजेंसी ने गवर्नर के हवाले से बताया कि क्रेमेनचुक शहर में हुए हमले में 16 की लोगों की मौत हुई है जबकि 59 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि जब रूसी मिसाइल ने अटैक किया तब शॉपिंग मॉल में एक हजार से ज्यादा लोग थे. घायलों का सटीक पता लगा पाना अभी मुश्किल है.
यूक्रेन में मॉल पर हुए हमले का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें इमारत आग की लपटों से घिरी हुई है. आसमान में काले धुएं का गुबार है. घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
यह लगातार दूसरा दिन है जब रूसी मिसाइल ने किसी सिविल इमारत को निशाना बनाया. रविवार को यूक्रेन ने दावा किया था कि रूस की एक मिसाइल ने कीव में एक आवासीय इमारत पर हमला किया था. इस हमले में एक बच्ची समेत 4 लोग घायल हुए थे.