भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Foreign Minister Dr. S. Jaishankar) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर हैं. एस जयशंकर ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पीएम के साथ रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई और साथ ही क्रिकेट पर भी बात हुई. आपको बता दें कि ये उनका तीसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है. इस दौरे में हिंद प्रशांत महासागर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग को बढ़ाने पर अहम बातचीत हो सकती है.
ये भी पढ़ें : Mississippi shooting: अमेरिका में हुई फिर गोलीबारी, मिसिसिपी में छह लोगों की हत्या
विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलिया में रायसीना@सिडनी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने वहां पहुंचे हैं. पहली बार यह कॉन्फ्रेंस ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रही है. इस कॉन्फ्रेंस की थीम, पर्यावरण, भू-राजनीति और ऊर्जा में बदलाव है.