विदेश मंत्री (External Affairs Minister) एस जयशंकर (S jaishankar) ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कैंब्रिज में राहुल गांधी की चीन वाली टिप्पणी पर तीखा हमला करते हुए जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी का भाषण भारत को नीचे दिखाने के उद्देश्य से किया गया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर चीन की तारीफ की जिसकी वजह से भारतीय होने के नाते उन्हें बेहद दुख है.
ये भी देखें: LAC पर विवाद जारी, सीमा पर दोनों ओर सेना की भारी तैनाती...जानिए आर्मी चीफ ने क्या बताया?
एस जयशंकर ने आगे कहा, 'आप दूसरे देशों की तरक्की को गिना सकते हैं लेकिन ये बिल्कुल गलत है कि आप अपने देश को चीन से डरा हुआ बताए. ये कहीं न कहीं अपने देश के साथ गलत है. राहुल गांधी की तरफ से कही गई बातें देश के मनोबल को कम करने का काम करती हैं.
ये भी देखें: अपनी ही शादी में जाना भूला शराबी दूल्हा, रात भर इंतजार करती रही दुल्हन, जब याद आई तो बोला...