Delhi News: अमेरिका के प्रधान उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. दिल्ली में दोनों के बीच बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब अमेरिका ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में कथित तौर पर भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जयशंकर और फाइनर के बीच बैठक में यह मुद्दा उठा, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जयशंकर ने एक्स पर कहा, 'आज दोपहर अमेरिका के प्रधान उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर से अच्छी मुलाकात हुई. वैश्विक स्थिति पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ. हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई.'