US-India: 2+2 डायलॉग के अमेरिका में मौजूद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर(S. Jaishankar) ने लगातार दूसरी बार अमेरिका को दो टूक लहजे में जवाब दिया है...मानवाधिकार (human rights) के मुद्दे पर US विदेश मंत्री ब्लिंकन (Blinken) के बयान पर उन्होंने कहा है कि भारत भी अमेरिका में मानवाधिकारों के हालात पर नजर रखता है. खासतौर पर भारतीय समुदायों (Indians) के हितों को लेकर हम चिंतित हैं. विदेश मंत्री बोले कि भारत के बारे में एक तरह की लॉबी और वोट बैंक इस तरह के मुद्दों को आगे लाती है.
बता दें कि 2+2 बैठक के ठीक बाद संयुक्त कॉन्फ्रेंस में ब्लिंकन ने कहा था, हम भारत में हुईं कुछ घटनाओं की निगरानी कर रहे हैं, जिनमें भारत में कुछ राज्यों, पुलिस और जेल के अधिकारियों के जरिए मानवाधिकारों के हनन में बढ़ोतरी हुई है. इसी का पलटवार करते हुए जयशंकर ने अमेरिका में हाल ही में सिखों पर हुए हमले का जिक्र किया और कहा कि हम भी नजर रखते हैं.
जयशंकर ने इसके साथ ये भी कहा कि भारत के बारे में राय रखने के लिए कोई भी स्वतंत्र है, लेकिन यह ध्यान होना चाहिए कि भारत को भी अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है