Sabarmati to Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है. बता दें अतीक को लाने और ले जाने में सरकार के लाखों रुपए (UP government is spending 10 lakh to bring atiq) खर्च हो रहें हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें करीब 10 लाख तक का खर्च आ रहा है. दरअसल अतीक को लाने के लिए 37 पुलिसकर्मियों के साथ 2 वैन और दो एस्कॉर्ट भेजी गई थी. अगर हिसाब लगाया जाए तो इन गाड़ियों का खर्च करीब 4 लाख है वहीं तैनात पुलिसकर्मियों की तनख्वाह और भत्ता मिलाकर कुल 6 लाख रुपए खर्च आएगा.