Sadhguru Jaggi Vasudev: आध्यात्मिक गुरु और भारतीय विचारक सदगुरु (Sadhguru) जग्गी वासुदेव को हाल ही में एक जानलेवा मेडिकल सिचुएशन से गुज़रना पड़ा. वो सिरदर्द से पीड़ित थे जो 15 मार्च तक बेहद गंभीर हो गया. डॉ विनीत सूरी की सलाह पर सद्गुरु ने तत्काल एमआरआई कराया, जिसमें मस्तिष्क में भारी ब्लीडिंग का पता चला.
17 मार्च को सद्गुरु की न्यूरोलॉजिकल स्थिति तेजी से खराब हो गई. उनकी चेतना के स्तर में गिरावट के साथ बार-बार उल्टी के साथ सिरदर्द की स्थिति गंभीर हो गई. आखिरकार उन्हें एडमिट कर लिया गया. सीटी स्कैन से पता चला कि ब्रेन की सूजन में वृद्धि हुई है और ब्रेन का एक तरफ शिफ्ट होना जीवन के लिए खतरा है.
अपोलो दिल्ली के डॉक्टरों डॉ विनीत सूरी, डॉ प्रणव कुमार, डॉ सुधीर त्यागी और डॉ एस चटर्जी की एक टीम ने उनकी इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी की. सर्जरी के बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. धीरे-धीरे सदगुरु की हालत में सुधार हो रहा है. उनके ब्रेन और शरीर में अब इंप्रूवमेंट दिख रहा है.
Lok Sabha Polls: यूपी के अमरोहा से सांसद दानिश अली ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!