अपने बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियां बंटोरने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने अब नूपुर शर्मा मामले पर बयान दिया है. साध्वी, बीजेपी से निलंबित नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में खुलकर आ गई हैं. उन्होंने कहा कि भारत हिंदुओं (Hindus) का देश है और सनातन धर्म यहां हमेशा रहेगा. इसे जिंदा रखना हमारा कर्तव्य है.
ये भी देखें । Kanpur violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू, छावनी में तब्दील हुआ कानपुर
प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें (अल्पसंख्यकों को) सच बताने पर इतनी तकलीफ क्यों होती है? इन विधर्मियों ने हमेशा ऐसा ही किया है. कम्युनिस्टों का इतिहास ही ऐसा है... जैसे कमलेश तिवारी ने कुछ कहा, उन्हें काट दिया गया... किसी और (नुपूर शर्मा) ने कुछ कहा और उन्हें धमकी मिली. उन्होंने एक ट्वीट भी किया- सच कहना अगर बगावत है... तो समझो हम भी बागी हैं... जय सनातन, जय हिंदुत्व...!
भोपाल से सांसद ने कहा- मैं इसलिए बदनाम हूं क्योंकि सच बोलती हूं... वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर उन्होंने कहा- चाहे कुछ भी हो, यह भी एक सत्य है कि वहां शिव मंदिर था.... उसको फव्वारा कहना, हमारे हिंदू मानदंड, देवी देवता और सनातन धर्म की जड़ पर कुठाराघात है. हम आपको असलियत बताकर रहेंगे.
नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद इतना गहराया कि नूपुर को बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया. बीजेपी ने बयान भी जारी किया. नूपुर के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें (अल्पसंख्यकों को) सच बताने पर इतनी तकलीफ क्यों होती है? इन विधर्मियों ने हमेशा ऐसा ही किया है. कम्युनिस्टों का इतिहास ही ऐसा है... जैसे कमलेश तिवारी ने कुछ कहा, उन्हें काट दिया गया... किसी और (नुपूर शर्मा) ने कुछ कहा और उन्हें धमकी मिली. उन्होंने एक ट्वीट भी किया- सच कहना अगर बगावत है... तो समझो हम भी बागी हैं... जय सनातन, जय हिंदुत्व...!