कतर की एक अदालत ने सोमवार (12 फरवरी) को भारतीय नौसेना के सभी आठ पूर्व नौसैनिकों को रिहा कर दिया है. इसमें से सात नौसैनिक भारत लौट आए हैं. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए बयान में इसकी जानकारी दी गई है. दरअसल, आठों पूर्व नौसैनिक कतर के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में मिडिल ईस्ट के इस छोटे से देश की जेल में कैद थे. इन्हें कतर की अदालत ने मौत की सजा भी सुना दी थी, जिसके बाद इनकी रिहाई मुश्किल हो गई थी. भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत में, भारतीय नौसेना के आठ दिग्गजों को रिहा कर दिया गया है.
कतर में महीनों की कैद के बाद अपनी मातृभूमि में कदम रखते हुए, इन भारतीयों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए और अपनी रिहाई सुनिश्चित करने में भारत सरकार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की.