महिला पहलवान साक्षी मालिक के कुश्ती से सन्यास के एलान के बाद खेल जगत में चर्चा ज़ोरो पर है. अब इस पर कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने कहा है कि, "खेल जगत इससे(पहलवान साक्षी मलिक के संन्यास) से काफी दुखी और परेशान है. हम हर खिलाड़ी, हर स्टेडियम और हर अखाड़े में जाएंगे और उनसे महिला सुरक्षा, एथलीटों के रोजगार के बारे में बात करेंगे. हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे..."बता दें कि साक्षी ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान संन्यास लेने का ऐलान किया था. साक्षी ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला पहलवान हैं.