दिल्ली में 16 साल की साक्षी की हत्या (Sakshi muder case) के मामले में सीएम केजरीवाल (cm kejriwal) ने पीड़ित के परिवारवालों को आर्थिक सहायता देने का एलान किया है उनका कहना है कि दिल्ली सरकार पूरी कोशिश करेगी कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. इसके लिए बड़े से बड़े वकील को केस लड़ने के लिए दिया जाएगा. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.
इससे पहले पीड़ित परिवार से मिलने के लिए बीजेपी सांसद हंस राज हंस पहुंचे और कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा है. उनके साथ बीजेपी नेता वीरेन्द्र सचदेवा भी थे. उन्होने कहा कि हर हाल में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए
शुरुआती पूछताछ में उसने बताया है कि उसे साक्षी की बेरहमी से हत्या करने का उसे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि साक्षी कुछ दिनों से उसे इग्नोर कर रही थी. पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि साक्षी और साहिल करीब 1 साल से दोस्त थे. किसी कारणवश साक्षी अब रिलेशनशिप से बाहर निकलना चाह रही थी. बताया जा रहा है कि साक्षी प्रवीण नाम के लड़के के साथ पहले रिलेशनशिप में थी जिससे ब्रेकअप के बाद उसका साहिल से रिश्ता जुड़ा. लेकिन एक बार फिर वो प्रवीण के संपर्क में आ गयी थी उसने प्रवीण के नाम से टैटू भी हाथ पर बनवाया था. ये बात साहिल को नागवार गुजर रही थी. इस मुद्दे पर शनिवार को दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. घटना के दिन साक्षी अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थ डे में जा रही थी. नीतू का पति इनदिनों जेल में है.साहिल को नीतू के घर का रास्ता पता था. वो योजनाबद्ध तरीके से रास्ते पर साक्षी का इंतजार कर रहा था और जैसे ही साक्षी वहां पहुंची साहिल ने उसपर ताबड़तोड चाकू से वार कर दिया इतना ही नहीं उसने पत्थर से साक्षी को कुचला जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और वो उसकी मौत का कारण बना.