Arangetram Ceremony: मायानगरी मुंबई में एक बार फिर सितारे जमीन पर नजर आए. मौका था भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत (Anant Ambani) की होने वाली 'दुल्हन' की भरतनाट्यम (Bharatnatyam) परफॉरमेंस का.
दरअसल, अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) एक अव्वल दर्जे की भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं. उन्होंने अपनी नृत्य शिक्षा पूरी होने के बाद 'अरंगेत्रम' (Arangetram) प्रस्तुत करना था.
ये भी पढ़ें| Shahrukh Khan-Katrina Kaif Covid Positive: करण जौहर की बर्थडे पार्टी में सिलेब्स को मिला कोरोना गिफ्ट?
राधिका के इस पहले ऑन-स्टेज सोलो परफॉरमेंस को सपोर्ट करने कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में रखी गई इस 'अरंगेत्रम सेरेमनी' में मर्चेंट और अंबानी परिवार के साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की. सलमान खान, आमिर खान और रणवीर सिंह समेत कई सेलिब्रिटी इस मौके पर पहुंचे थे.