बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसलकर (Mumbai Police Commissioner Vivek Phansalkar) से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान सलमान खान और पुलिस कमिश्नर के बीच क्या बातचीत हुई. इसको लेकर अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Manish Sisodia पर क्यों लटकी गिरफ्तारी की तलवार? 8 पॉइंट्स में जानें नई शराब पॉलिसी पर कैसे फंसे
माना जा रहा है कि जान से मारने की धमकी (Threat) मिलने के बाद सलमान खान ने खुद की सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस (Arms License) के लिए अर्जी दी थी. इसी सिलसिले में बॉलीवुड एक्टर ने उनसे मुलाकात की है. दरअसल कुछ समय पहले सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की ओर से एक चिट्ठी मिली थी. जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. ये चिट्ठी बांद्रा (Bandra) के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड (Bandstand Promenade) में सलीम खान (Saleem Khan) के गार्ड को वहां मिला था, जहां सलमान खान के पिता मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के बाद जाकर बैठते हैं.
इसे भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2022: 12वीं में आए हैं कम मार्क्स तो निराश होने की ज़रूरत नहीं, ऐसे बढ़वा सकते हैं नंबर
धमकी में कहा गया था कि बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) हो जाएगा. सलमान और सलीम खान को ये धमकी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के महज कुछ दिनों बाद ही मिली थी. जिसके बाद उनकी सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई.