Salman Khan Tiger 3: महाराष्ट्र के मालेगांव में बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों ने सिनेमा हॉल में जमकर आतिशबाजी की. सलमान खान के फैंस की इस हरकत की वजह से हड़कंप मच गया. इसके बाद सिनेमाघर में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि मामला मालेगांव के मोहन सिनेमाघर का है. दिवाली की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मालेगांव पुलिस जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसी फिल्म को देखने के दौरान कुछ लोगों ने सिनेमाघर के अंदर मुसीबत को आमंत्रण दिया. अच्छी बात यह रही कि इस आतिशबाजी से सिनेमाघर में आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
Delhi Air Pollution: दिवाली की आतिशबाजी से फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, कई इलाकों में छाई धुंध की चादर