Salman Khan: मुंबई में सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह करीब 5 बजे फायरिंग हुई. सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए. जिसके बाद घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता सलमान खान से फोन पर बातचीत की और उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चर्चा की और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अटकलबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.
फायरिंग की घटना जब हुआ, तो सलमान खान अपने घर के अंदर ही मौजूद थे. इस घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने सत्तारुढ़ पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि 'राज्य में कानून-व्यवस्था खतरे में है. गृह मंत्री कहां हैं? वह 24 घंटे चुनावी मोड में हैं, कभी दिल्ली तो कभी कहीं और हैं. कानून व्यवस्था की देखभाल कौन करेगा?'