बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) को धमकी देने के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldi Brar) और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 18 मार्च को सलमान को धमकी (Threat) भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
मोहित गर्ग की आईडी से सलमान खान के ऑफिस में भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. अब समय रहते बता दिया है, अगली बार झटका ही लगेगा. बता दें कि हाल ही लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी न्यूज़ को जेल से दिए इंटरव्यू में सलमान को माफी मांगने या फिर जान से हाथ धोने की धमकी दी थी.