आर्यवीर महासम्मेलन (Aryaveer Mahasammelan) में शामिल होने मुरादाबाद पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बॉलीवुड सितारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नशे और बॉलीवुड पर वार करते हुए कहा कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा ड्रग्स लेते पकड़ा गया, वो जेल गया. सलमान खान (Salman Khan) भी ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं. पूरा बॉलीवुड ड्रग्स (Bollywood and Drugs) की चपेट में है. एक्ट्रेस का तो भगवान ही मालिक है. योग गुरू यहां शनिवार को हुए आर्यवीर और वीरांगना सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
UK NEWS: हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ी सुरक्षा
'इस्लाम में कोई शराब नहीं पीता'
रामदेव ने कहा कि इस्लाम में कोई शराब नहीं पीता, अगर कोई शराब पी लेता है तो वो नापाक हो जाता है, लेकिन जिन्ना दारू पीता था, वो मर गया... अच्छा हुआ. इस्लाम में शराब को लेकर सख्ती है, तो वहां बीड़ी-सिगरेट का नशा हावी हो गया है. रामदेव ने मंच से नशा मुक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि इस्लाम में इन चीजों का सेवन करना मना है, आप तो ऋषि पुत्र हैं. इसलिए आज ही शराब और बीड़ी-सिगरेट से दूरी बनाएं.
Salman Khan की फिल्म टी 'Tiger 3' का पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म