Salman Rushdie: मशहूर लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) की एक आंख की रोशनी (Eye Sight) चली गई है और उनका एक हाथ ने भी काम करना बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये 12 अगस्त को न्यूयार्क (New York)में उनपर हुए जानलेवा हमले का असर है.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिवाली पर दिल्ली की हवा खराब! औसत एयर क्वालिटी 276 दर्ज
रुश्दी को हमले में कहां लगी चोट?
रुश्दी के साहित्यिक एजेंट एंड्रयू वायली ने इस बारे में जानकारी दी. वायली ने एक स्पेनिश न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया, कि 12 अगस्त को रुश्दी पर हुआ हमला बेहद क्रूर था. उनके गले में गंभीर तीन घाव लगे थे, जिससे उनकी एक आंख की रोशनी चली गई है. नसों के कटने की वजह से उनका एक हाथ भी काम नहीं कर रहा. उनके शरीर पर लगभग 15 घाव हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि रुश्दी अभी अस्पताल में हैं या कहीं और.
गौरतलब है कि 12 अगस्त को रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क शहर में आयोजित एक साहित्यिक कार्यक्रम में 24 साल के लड़के ने चाकू से हमला कर दिया था. जिसके बाद बवाल मच गया और गंभीर रूप से घायल रुश्दी को अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि रुश्दी की किताब ‘द सेटेनिक वर्सेस’ को लेकर उनका हमेशा विरोध होता रहा है. इस किताब को इस्लाम विरोधी और ईशनिंदा के तौर पर देखा गया. 33 साल पहले इसी किताब को लेकर पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह रुहोल्लाह खौमैनी ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था और उन्हें 9 साल ब्रिटिश पुलिस की सुरक्षा में गुजारने पड़े थे.