इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने Inheritance Tax वाले बयान पर सफाई दी है. सैम पित्रोदा ने कहा, "बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया." वहीं कांग्रेस ने भी सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा, "इसका मतलब यह नहीं है कि श्री पित्रोदा के विचार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति को दर्शाते हैं, उनकी टिप्पणियों को इसलिए सनसनीखेज बनाया जा रहा है ताकि पीएम नरेंद्र मोदी के दुर्भावनापूर्ण चुनाव अभियान से ध्यान भटकाया जा सके."
सैम पित्रोदा ने अमेरिका में कहा, अमेरिका में विरासत कर लगता है, जो एक दिलचस्प कानून है और ये निष्पक्ष कानून अच्छा लगता है." सैम पित्रोदा बोले, "अमेरिका में अगर किसी व्यक्ति के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मरता है तो सिर्फ अपने बच्चों को 45 प्रतिशत ही अपने ट्रांसफर करने का हकदार होता है और बाकी की 55 प्रतिशत सरकार के पास जाता है."
सैम पित्रोदा बोले, भारत में आपके पास ऐसा नहीं कानून नहीं है...अगर किसी की संपत्ति 10 बिलियन है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को पूरा पैसा मिलता है, देश की जनता को कुछ भी नहीं मिलता...जरूरत है कि देश इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा करे."