इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विवादित बयान दिया है. उनकी नस्लवादी टिप्पणी के बाद चुनावी मौसम में सियासी घमासान तेज हो गया है. सैम पित्रोदा ने कहा, 'भारत में ईस्ट के लोग चीन जैसे और साउथ के लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं. साथ ही उत्तर भारत के लोग अंग्रेजों जैसे दिखते हैं.'
दरअसल, सैम पित्रोदा ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'भारत एक विविधता भरा देश है, लेकिन यहां पर उत्तर के लोग चीनी जैसे लगते हैं....लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहनें हैं.'
उन्होंने कहा, 'हम अलग अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं. ये वही भारत है, जिस पर मरा भरोसा है. जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा बहुत समझौता करता है.'
उनके इस विवादित बयान के बाद भाजपा ने पलटवार किया है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'भाई मैं पूर्वोत्तर से हूं और भारतीय दिखता हूं. हम विविधता में यकीन रखते हैं. हम अलग-अलग जैसे दिख सकते हैं, लेकिन सभी लोग एक हैं. हमारे देश के बारे में थोड़ा समझ लो.'
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पित्रोदा ने विरासत टैक्स वाला बयान दिया था.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'शहजादे ने अडानी-अंबानी से कितना माल उठाया है...? PM मोदी का कांग्रेस से सवाल