Sameer Wankhede Caste Row: NCP के पूर्व जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को बड़ी राहत मिली है. कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को क्लीन चिट (Clean chit) दे दी है. कास्ट स्क्रूटनी कमेटी (caste scrutiny committee) ने उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि वानखेड़े जन्म से मुसलमान (muslim) हैं. इतना ही नहीं यह भी साबित नहीं होता है कि वानखेड़े और उनके पिता ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. आदेश में आगे कहा गया है कि समीर वानखेड़े और उनके पिता महार-37 अनुसूचित जाति (schedule caste) से हैं जिसे हिंदू धर्म में मान्यता प्राप्त है. वानखेड़े ने इस आदेश के तुरंत बाद ट्विटर पर लिखा, "सत्यमेव जयते".
महाराष्ट्र के उद्धव सरकार में मंत्री रहे नवाब मलिक (Nawab Malik), मनोज संसारे, अशोक काम्बले और संजय काम्बले ने जो समीर वानखेड़े की जात प्रमाणपत्र (caste certificate) को लेकर जो शिकायत की थी उससे कोई तथ्य नहीं मिला इस वजह से उनकी शिकायत को रद्द किया गया.
यह भी पढ़ें: Aryan Khan Clean Chit: NCB अफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच के आदेश, 'घटिया' जांच के आरोप
दरअसल, आर्यन खान ड्रग केस (aryan khan drug case) के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे. मलिक ने कहा था कि वानखेड़े ने नौकरी पाने के लिए अपनी जाति छुपाई.