झारखंड में स्थित जैन धर्म के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का फैसला वापस ले लिया गया है. देश के कई हिस्सों में सड़कों पर उतरे जैन समाज के विरोध को देखते हुए राज्य सरकार की अपील के बाद केंद्र ने ये फैसला लिया.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया है कि पर्यटन, इको टूरिज्म गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी गई है. उन्होंने ये भी बताया कि पारसनाथ क्षेत्र में शराब, तेज आवाज में गाने और मांस की बिक्री पर भी पाबंदी लगाई जा रही है. इस फैसले के बाद जैन समाज ने खुशी जताई और सरकार का आभार जताया. साथ ही जैन समाज ने इस मामले को लेकर पिछले लंबे समय से कर रहे आंदोलन को भी खत्म कर दिया है.