Indian Railways: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में दो युवक ठंड से बचने के लिए उपले जलाकर हाथ सेंकने लगे. इसके बाद ट्रेन में धुआं फैलने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि आग की वजह से इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. पुलिस ने यूपी के अलीगढ़ में ट्रेन रुकवा कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि सिलचर से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जब बरहन क्रॉसिंग से गुजरी तो गेटमैन ने जनरल कोच से धुआं उठते देखा. इसके बाद तत्काल अधिकारियों को सूचना दी गई. ट्रेन रुकवा कर तलाशी लेने पर मामले का खुलासा हो गया.