Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज से पहले काफी विवादों में रही. इस बीच RSS चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म देखकर कहा कि अब हम इतिहास (history) को भारत के दृष्टिकोण से देख रहे हैं. अच्छी बात ये है कि अभी तक हमने पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गोरी की लड़ाई को लेकर किताबों में खूब पढ़ा है. यह वो है जिसे किसी ने लिखा और हमने पढ़ लिया. लेकिन अपने देश में, अपने हिसाब से लिखा हुआ इतिहास हमें पहली बार देखने को मिला है. संघ प्रमुख ने कहा कि भारत के सम्मान की रक्षा के लिए भारतीयों को उसी तरह एक साथ लड़ना होगा जैसे इस फिल्म में शक्तिशाली नायकों (mighty hero) को दिखाया गया है.
फिल्म को 'वर्ल्ड क्लास' बताते हुए मोहन भागवत ने कहा कि अब भारत के इतिहास (Indian history) को हम अपने नजर से देख और समझ रहे हैं और यही मौका है. इसका परिणाम देश के भविष्य के लिए निश्चित ही अच्छा होगा.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi: संघ प्रमुख भागवत का बड़ा बयान, कहा- हर मुद्दे पर विवाद और 'हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों तलाशना?
संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ के वरिष्ठ सहयोगियों ने शुक्रवार को दिल्ली में बॉलीवुड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी. स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार भी मौजूद थे. बता दें कि फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी संघ से जुड़े संस्कार भारती के साथ मिलकर काम करते हैं. बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड ने पहले ही फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.