सयुंक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) एक बार फिर सरकार से आर-पार के मूड में है. हरियाणा में सोनीपत (Sonipat) के कुंडली में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. किसान नेता युद्धबीर सिंह ने कहा कि सरकार ने वादे पूरे नहीं किए. कोई कमेटी नहीं बनाई गई है और न ही हमसे कोई संपर्क किया गया है. हरियाणा छोड़कर कहीं भी मुकदमे वापस नहीं हुए हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा, 31 जनवरी को पूरे देश में वायदा खिलाफी दिवस मनाकर सरकार का विरोध करेगी. शहरों, कस्बों में सरकार के पुतले जलाए जाएंगे. 1 फरवरी तक सरकार नहीं मानी तो मिशन यूपी और उत्तराखंड शुरू किया जाएगा.
लखीमपुर पर भी नाराजगी
मोर्चे की ओर से लखीमपुर मामले में मंत्री को बर्खास्त न करने पर भी नाराजगी जताई गई है. इसे लेकर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 21 तारीख से तीन दिन के लिए लखीमपुर खीरी के दौरे पर रहेंगे. अगर तब भी सरकार नहीं मानी तो लखीमपुर में ही मोर्चा लगाया जाएगा.
संगठन के लोगों के राजनीति में उतरने पर कहा गया कि संयुक्त किसान मोर्चा राजनीति से दूर है. राजनीति का फैसला जल्दबाजी का है. चार माह बाद समीक्षा की जाएगी.