बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयानों पर बोलते हुए आज विपक्ष को घेरा, रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी को लेकर पूछा की सोनिया गांधी सनातन पर दिए बयानों पर चुप क्यों हैं?
उन्होंने कहा कि, 'सोनिया गांधी आप कांग्रेस की सबसे वरिष्ठ नेता हैं, आपका इस मामले पर चुप होना वाकई बेचैन करता है. आखिर वोट के लिए आप कहां तक और कब तक जाएंगी. आपके लोगों ने तीन तलाक कानून खत्म करने पर भी विरोध जताया. राम मंदिर के मामले पर भी कांग्रेस खिलाफ ही रहा. मैं देश को बताना चाहूंगा कि अब तक कांग्रेस का कोई भी नेता या कार्यकर्ता राम जन्मभूमि नहीं गया.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं सोनिया जी को बीजेपी की तरफ से बता देना चाहता हूं कि सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. अब हिंदू आस्था का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.'
कहा कि सोनिया गांधी ने गठबंधन करके मित्रों और चेलों के साथ अजेंडा सेट कर दिया है. अब हम विकास और विरासत की बात करेंगे. विरासत में सनातन का महत्वपूर्ण स्थान है, उसकी भी चर्चा करेंगे.