शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया. संजय राउत ने कहा कि, "अमित शाह को विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की परवाह करने की जरूरत नहीं है... उन्हें पांच राज्यों के चुनावों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
" संजय राउत ने कहा कि, "INDIA गठबंधन के नेता सक्षम हैं और ये गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बना है...जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां कांग्रेस नंबर वन पार्टी है." बीजेपी पर तंज कसते हुए संजय राउत बोले कि, "अगर हम बीजेपी को विधानसभा चुनाव में नहीं हराएंगे तो INDIA गठबंधन के दल लोकसभा चुनाव की तैयारी कैसे करेंगे." राउत ने कहा कि, "पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद फिर से INDIA गठबंधन की बैठकें होंगी."