शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश कर ईडी रिमांड में लेने की कोशिश करेगी. संजय राउत पर एक्शन रात 12 बजे लिया गया. गिरफ्तारी से पहले संजय राउत से लंबी पूछताछ की गई. इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. संजय राउत को जब ED हिरासत में लेकर अपने साथ ले जा रही थी तो उनके घर में उनकी मां ने पहले उनकी आरती उतारी और संजय राउत ने उनके पैर छूए. संजय राउत ने परिवार के सभी सदस्यों को गले लगाया. इस दौरान उनकी मां और पत्नी वर्षा काफी परेशान दिखे.
Sanjay Raut: लंबी पूछताछ के बाद संजय राउत गिरफ्तार, गवाह को धमकाने के आरोप में FIR भी दर्ज
60 साल के राउत के खिलाफ ये कार्रवाई पात्रा चॉल घोटाले के मामले में हो रही है. उनके भाई सुनील राउत ने आरोप लगाया है कि यह गिरफ्तारी गलत तरीके से हुई है. छापेमारी के दौरान भी लगातार संजय राउत के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हो रहे थे. उन्होंने लिखा कि वह शिवसेना नहीं छोड़ेंगे। वह बालासाहेब ठाकरे के शिष्य हैं और आत्मसमर्पण नहीं करेंगे.
Sanjay Raut Detained: ED ने संजय राउत को 9 घंटे की पूछताछ के हिरासत में लिया, बोले- मैं झुकूंगा नहीं