बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई.बैठक के बाद शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "आज बैठक हुई है, INDIA गठबंधन के सभी घटक दल के सदस्य उपस्थित थे... हमारी एकजुटता जो चुनाव के पहले थी वही आज भी है.हमें जो जनादेश मिला है वह तानाशाही करने वालों के खिलाफ मिला है.हमें जब मौका मिलेगा तब हम लोगों की इस सरकार को बदलने की जो इच्छा है उसके लिए कदम उठाएंगे."
NDA की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुने जाने पर उन्होंने कहा, "यह सर्वसम्मति कब तक बनी रहती है, यह आने वाले वक्त में पता चलेगा."