Sanjay Singh Arrest: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा, 'देश में जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है. साल 2024 तक I.N.D.I.A अलायंस के और भी नेता जेल में डाल दिए जाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'आप जितने घाव डालेंगे, हम उतने ही मजबूर होंगे. हम झुकेंगे नहीं. उन्होंने आगे कहा कि सबसे गंदी पॉलिटिक्स केंद्र सरकार कर रही है. देश में जहां-जहां बीजेपी नहीं है, वहां पर सिर्फ रेड डाले जाएंगे.'
संजय सिंह की गिरफ्तारी से भड़के संजय राउत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप एक्शन लेते रहे, हम भी लड़ते जाएंगे. हम डरने वालों में से नहीं हैं. सरकार के बहुत घोटाले संसद में निकाले गए हैं, लेकिन सिर्फ सिलेक्टेड लोगों को ही प्रताड़ित किया जाता है. ऐसे देश के कानून को नहीं चलाया जाता है.'
इसे भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन
संजय सिंह पर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ आप के नेता नहीं हैं, वो हमारे भाई हैं. वो लड़ने वाला आदमी है, झुकने वाला नहीं है. उन्हें एक वार के तहत गिरफ्तार किया गया है. अब सिर्फ लड़ाई होगी.