दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के डायरेक्टर संजय शर्मा (Sanjay Sharma) दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, जब संजय शर्मा से पूछा गया कि क्या वो भविष्य में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन करेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर खुद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) भी उन्हें ऑफर करेंगे तो भी वे पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे. पॉलिटिक्स (Politics) ज्वाइन करने के सवाल पर संजय शर्मा ने रिप्लाई किया कि पॉलिटिक्स में आकर भी जनता की सेवा करनी होती है लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं बतौर अधिकारी ही जनता की सेवा करता रहूं.
Digital Currency: डिजिटल करेंसी की हुई शुरुआत, RBI ने कहा भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
बकौल संजय, पानी की सफाई मेरा पैशन है और मैं इसी के लिए काम करता रहूंगा. जब उनसे पूछा गया कि आपके मुताबिक कौनसी पार्टी यमुना सफाई के लिए सबसे ज्यादा गंभीर है तो उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड का अधिकारी रहते हुए मैंने ज्यादातर पार्टियों के लीडर्स के साथ काम किया है लेकिन मौजूदा दिल्ली सरकार पिछली सरकारों के मुकाबले यमुना की सफाई पर ज्यादा तेजी से काम कर रही है.
Thiruvananthapuram airport: मंगलवार को 5 घंटे के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट, ये है वजह...
संजय शर्मा ने कहा कि मैंने प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा के साथ भी काम किया है और मदन लाल खुराना भी हमारे चेयरमैन रहे हैं जो बेहतरीन काम करते थे. मालूम हो कि हाल ही में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर संजय शर्मा के साथ बदसलूकी की थी जिसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस विवाद के बाद ही संजय शर्मा ने यमुना घाट पर पहुंचकर यमुना के पानी में स्नान किया था.