Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. वो सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने जा रहे हैं साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
इससे पहले जमानत की शर्तों के मुताबिक संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने 2 लाख रुपए का जमानत बॉन्ड भरा. सुप्रीम कोर्ट का आदेश तिहाड़ पहुंचा और रिहाई की प्रक्रिया शुरू की गयी. संजय सिंह के खिलाफ तीन राज्यों में दर्ज केस का स्टेटस भी चेक किया गया.
संजय सिंह 6 महीने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं. दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संजय सिंह को जमानत दी है. संजय सिंह बुधवार रात जैसे ही जेल से बाह आए...
उनके स्वागत में AAP कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इसके बाद का कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर और ढोल बजाकर अपने नेता का स्वागत किया.
संजय सिंह ने तिहाड़ जेल से रिहा होने पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है... यह वक्त संघर्ष करने का है... हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे."