कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. ,मीडिया रिपोर्ता के मुताबिक तिहाड़ जेल ने मुलाकात की इजाजत नहीं दी. जिसके बाद आज भगवंत मान और संजय सिंह जेल में केजरीवाल से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. तिहाड़ जेल प्रशासन को मुलाकात के लिए एक लेटर मिला है. आज DG तिहाड़ लेटर का जवाब देंगे.
मंगलवार को भगवंत मान और संजय सिंह का अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय तय हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तिहाड़ जेल प्रशासन नया समय बताएगा. DG के रिप्लाई में सिक्योरिटी के बारे में जानकारी दी जायेगी और मुलाकात की कुछ तारीखें दी जायेंगी. उन तारीखों में अगर चाहें तो संजय सिंह और भगवंत मान मिल सकते हैं. तिहाड़ प्रशासन के अनुसार जेल के अपने नियम होते हैं और जेल मैनुअल के हिसाब से जेल प्रशासन चलता है.
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और हिरासत में भेजने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने ईडी की इस दलील पर गौर किया कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत थे.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दिल्ली HC के फैसले को दी चुनौती