आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आज ED से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आप नेता और राज्य सभा से संसाद राघव ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि "भाजपा हताश है और आगामी चुनावों में हारने वाली है. लगभग पिछले पंद्रह महीनों से, भाजपा हम (आप कार्यकर्ताओं) पर शराब घोटाले का आरोप लगा रही है. पिछले 15 महीनों में, उसने ईडी और सीबीआई से 1,000 स्थानों पर छापे मारे हैं...कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जांच के बहाने और 1000 जगहों पर छापेमारी, किसी भी एजेंसी को एक भी पैसा नहीं मिला... यह हताश भाजपा है जो आगामी चुनाव हारने वाली है इसलिए डर के मारे ऐसा कर रही है जिसके कारण आज हमारी पार्टी के सदस्य संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापा मारा है.
ये भी पढ़ें: Sanjay Singh Arrested: आप नेता संजय सिंह गिरफ्तार, सुबह से पूछताछ कर रही थी ED
उन्होंने कहा कि "मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहूंगा...ईडी को एक भी पैसा नहीं मिला...उन्हें कोई सबूत नहीं मिला क्योंकि जब कोई घोटाला ही नहीं हुआ तो क्या मिलेगा,''