आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सासंद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई मारपीट का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अब पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह इस मुद्दे पर ताजा बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को लखनऊ में कहा, "आम आदमी पार्टी हमारा परिवार, हमने अपना पक्ष साफ कर दिया है. इस पर राजनीति की जरूरत नहीं हैं".
संजय सिंह ने आगे कहा, "स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है. इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है." राज्यसभा सांसद ने यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "हजारों महिलाओं के साथ प्रज्वल रेवन्ना ने दरिंगदी की... प्रधानमंत्री कहते हैं ये(प्रज्वल रेवन्ना) भारत का भविष्य है."