Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को एक बार फिर से झटका लगा है. सभापति जगदीप धनखड़ ने 5 फरवरी को संजय सिंह को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति नहीं दी. सभापति ने कहा कि मामला फिलहाल विशेषाधिकार समिति के पास है. इस वजह से संजय सिंह राज्यसभा सदस्य की शपथ नहीं ले पाए.
बता दें कि 3 फरवरी को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को शपथ लेने की अनुमति दी थी. इसके लिए संजय सिंह ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने और मौजूदा संसद सत्र में भाग लेने के लिए चार से 10 फरवरी तक अंतरिम जमानत की मांग को लेकर एक याचिका दायर की थी.
बता दें कि आप नेता संजय सिंह को पिछले साल 24 जुलाई को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. वह फिलहाल दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में हैं.
इसे भी पढ़ें- Delhi Weather Update: बारिश रुकते ही खराब हुई दिल्ली की हवा, एक बार फिर बढ़ेगी ठंड