Sanjay Singh: सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर AAP नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा, "अभी संघर्ष जारी है, जब तक हमारे तीनों भाई अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन बाहर नहीं आ जाते तब तक हम कोई जश्न नहीं मना रहे हैं बस न्यायपालिका का धन्यवाद करते हैं. सत्यमेव जयते. उन्होने कहा कि संजय सिंह आज नहीं आएंगे, वे कल तक आएंगे.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी मां राधिका सिंह भावकु हो गईं. राधिका सिंह (Radhika Singh) ने कहा कि ''हम खुश हैं, हम इसका इंतजार कर रहे थे. हम सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं. मेरा बेटा निर्दोष है. उसे गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था लेकिन मुझे खुशी है कि उसे जमानत मिल गई है.''
बता दें कि शराब नीति से जुड़े मामले में संजय सिंह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक संजय सिंह अब राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे. संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं.
सुनवाई के दौरान ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यदि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में संजय सिंह को जमानत मिलती है तो उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं है.